कसमार झारखण्ड

कसमार : हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गोट पूजा व बरद खूंटा

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार : प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को झारखंड की संस्कृति से जुडा सबसे महान पर्व सोहराय, बांदना व गोट पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्योहार को लेकर लगातार तीन दिनों तक कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिन संजोत से आरंभ होकर तीसरे दिन बरद खुटा के साथ इस पर्व का समापन हो गया। इस त्योहार को लेकर हर जगह काफी उत्साह का माहौल दिखा ।बच्चे, बूढ़े सब के सब पूरी तरह इस सोहराय में रंगे दिखे, हर जगह सोहराय की धूम देखी गयी।

लोग काफी धूमधाम से इस त्योहार का आयोजन करते है। यह त्योहार प्रथम दिन नहान से आरंभ हुआ। जिसमें गांव के सभी लोग मिलकर ग्राम से बाहर गोट पूजा किया। मुर्गा मुर्गी की बलि दी गई वहां से वापस घर आने के बाद गो पूजा की गई। दूसरे दिन के पूजा में घर घर में गोहाल पूजा किया गया। मुर्गा की बलि के अलावा पकावन का भी चढावा चढ़ाया गया। सोहराय के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को बरद खुटा के रुप में मनाया गया। इस दिन गांव के बीच कुल्ही में एक मजबूत खुटा गाड़ कर उसमें बेल को बांधा गया। बैल को ग्रामीणों द्वारा काफी सुंदर ढंग से सजाया गया एवं विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों को बजाकर बैल के चारों ओर घूम कर ग्रामीणों ने नृत्य किया। बरद खुटा के अवसर पर कई प्रकार सोहराय गीत एवं ढोल नगाड़े के साथ बैल को उकसाया जा रहा था। बाद में काफ़ी उत्सुकता से बैल को बंधन मुक्त कर दिया गया।

Related posts

श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित दूसरे दिन का श्री शिव महापुराण संपन्न, बोले स्वामी परिपूर्णानन्द ‐ ” शिव ही रुद्रदेव, शिव ही सृष्टि के पालक व शिव ही पापों के संहारकर्ता भी”

Nitesh Verma

झारखण्ड सरकार की अवर शिक्षा सचिव ने जे0के0आर0आर0 हिंदी प्लस टू स्कुल का किया निरीक्षण

Nitesh Verma

दुष्कर्म पीड़ितों के दर्द बांटने न्यायाधीश पहुंचे आश्रय गृह

Nitesh Verma

Leave a Comment