कसमार बोकारो

कसमार : हर खेल में लड़कियां लहरा रही है सफलता का परचम : डॉ लंबोदर

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के पोंडा स्थित खेल मैदान में सहयोगिनी संस्था की ओर से 16 दिवसीय अभियान का समापन शनिवार को हुआ, जिसमें कसमार प्रखंड की चार पंचायत की किशोरी फुटबॉल टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित की गयी। वहीं इसके अलावा पोंडा, गर्री एवं सोनपुरा की कबड्डी टीम के बीच भी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख नियोति दे, थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता, स्थानीय मुखिया हारू रजवार, पंसस रवि कुमार, नागेंद्र कुमार नायक, मंजू देवी, संस्था सचिव कल्याणी सागर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित किशोरियों व अन्य लोगों को संबोधित करते गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि अब कबड्डी खेल हो या फुटबॉल खेल, हर खेल में लड़कियां बाजी मार रही है।

अब लड़कियां जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि किशोरियों के बीच फुटबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत सहयोगिनी संस्था की बेहतरीन पहल है। इससे बालिकाओं के बीच खेल प्रतिभा में निखार आएगी। साथ हीं क्षेत्र में लड़कियां खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना एवं क्षेत्र का नाम रौशन करेंगी। प्रमुख नियोति दे ने कहा कि खेल को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कैरियर के रूप में देखने एवं नजरिया बदलने की जरूरत है। इससे बालिकाओं में खेल भावना का विकास होगा। इस अवसर पर उन्होंने कसमार प्रखंड की चारों किशोरी फुटबॉल टीम को बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग करने की बात कही।

संस्था सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि समाज और परिवार में बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए। टूर्नामेंट का पहला पहले सेमीफाइनल मैच पोंडा और सोनपुरा की टीम के बीच हुआ, जिसमें सोनपुरा ने पोंडा की टीम को 5 गोल से पराजित किया, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मंजुरा एवं गर्री के टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मंजुरा की टीम ने गर्री की टीम को 3 गोल से पराजित किया।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोनपुरा की टीम एवं मंजुरा की टीम के बीच हुआ। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में सोनपुरा की टीम ने गर्री की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट के समापन के बाद खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व अन्य उपहार देकर संस्था ने सम्मानित किया। मौके पर कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर, वार्ड सदस्य खीरी देवी, सूर्यमणि देवी, किरण कुमारी, शेखर शरदेंदु, मंजू देवी, सरोज अड्डी, रवि राय, हबीब नाज, प्रीतम सागर व अन्य किशोरियां समेत महिलाएं उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : जरूरमंदो के बीच कम्बल बांटकर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 79वां जन्मदिवस…

admin

BSL NEWS: बोकारो जनरल अस्पताल में वयस्क टीकाकरण पर संगोष्ठी आयोजित

admin

जनविरोधी नीतियों वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेक कर जनता को मुक्ति दिलाना है : प्रदेश महामंत्री

admin

Leave a Comment