झारखण्ड राँची राजनीति

काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को राज्य से करें बाहर: भाजपा

घुसपैठियों को 450 में सिलेंडर देने का मामला।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा के प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुँचा और ज्ञापन देकर माँग किया कि तत्काल काँग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर को झारखण्ड राज्य से बाहर किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। इस दौरान सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा के चन्द्रपुरा में काँग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में प्रचार करते हुए एक सभा को संबोधित करने के दौरान गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो सभी को ₹450 में सिलेंडर मिलेगा चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम या घुसपैठिए हो या कोई और हो।

आज पूरा भारत एवं झारखण्ड घुसपैठियों से जूझ रहा है और यह एक राष्ट्रीय समस्या है जो बहुत बड़ा रूप ले चुका है। काँग्रेस प्रभारी ने चुनाव के मौके में खुलेआम घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कहकर न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है बल्कि राज्य और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया है। ऐसे नेता को पूरे राज्य से बाहर करना न्याय उचित होगा, क्योंकि उनके रहते घुसपैठिए अब सिलेंडर लेने के लिए दिन – रात करके झारखण्ड में प्रवेश कर जाएँगे।

इस प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन की प्रति एवं गुलाम अहमद मीर द्वारा दिया गया बयान का वीडियो चुनाव आयोग दिल्ली को भी भेजा है। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।

Related posts

राष्ट्रीय जतरा महोत्सव कार्यक्रम सह वनभोज

admin

मुस्कान हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन, अग्निशमन सुरक्षा को लेकर फैली जागरूकता

admin

शहीद शक्तिनाथ के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment