राँची

काँग्रेस नेताओं ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को दी क्रिसमस की बधाई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे, पूर्व प्रवक्ता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं पासवा के प्रदेश प्रवक्ता मेहुल दूबे ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने केक भी काटा और आर्च विशप को केक खिलाया एवं अंगवस्त्र भेंट एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया।

इस दौरान अपने संदेश में आर्च बिशप ने कहा क्रिसमस खुशियाँ बाँटने वाला त्योहार है, इस दिन को उत्साह उमंग और खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए। प्रभु ईसा मसीह ने प्रेम,करुणा, सत्य, क्षमा, दया, भाईचारा,सद्भावना का जो संदेश दिया है हमें उसी रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।

प्रदेश कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे एवं लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने कहा कि सत्य और सद्भावना की रक्षा करना, सत्य स्वयं ईश्वर हैं, किसी तरह की उसमें बुराई नहीं होती, एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना होनी चाहिए, स्वीकृति की भावना होनी चाहिए। प्रभु ईसा मसीह आज पूरे राज्य और देश में करुणा और प्रेम का संदेश वाहक बन रहे हैं।

 कांग्रेस नेताओं ने विशप हाउस में फादर फिलमोन लकड़ा,फादर मुकुल,फादर सुशील बेग के साथ बालक प्रभू यीशु का दर्शन किया एवं आशीर्वाद लिया।

Related posts

चेंबर चुनाव: 6 प्रत्याशियों ने अपर बाजार क्षेत्र व श्रद्धानंद रोड में चलाया जनसंपर्क अभियान

admin

विधायक लोबिन हेंब्रम को खरोंच भी आया तो जल उठेगा झारखंड : विजय शंकर

admin

एक्सआईएसएस में खाखा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर वर्जिनियस खाखा द्वारा दिया गया पहला डॉ कुमार सुरेश मेमोरियल मेमोरियल लेक्चर

admin

Leave a Comment