झारखण्ड धनबाद

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

धनबाद (ख़बर आजतक): आज कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के बैनर तले ट्रस्ट के मुख्यालय झारखंड स्थित धनबाद में “कौशल्या निवास,प्रोफेसर कॉलोनी, हीरापुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस सौल्लास मनाकर ट्रस्ट के सचिव श्री अनुज कुमार सिन्हा के हाथों झंडा फहराया गया ,जिसमे ट्रस्ट के संस्थापक श्री प्रकाश सिन्हा, तदर्थ समिति के अध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ,संरक्षक श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र अम्बस्ट ,पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री शशि भूषण लाल ,श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री राजीव कंठ, श्री रवि रंजन श्रीवास्तव, श्री दुर्गेश सिन्हा, श्री संजय प्रसाद वर्मा, श्री अनिमेष शुभम ,श्रीमती आशा वर्मा ,श्रीमती मोनी श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्पा सिन्हा, आदि कई चित्रांश/ चित्रांशी मौजूद थे ।इस कार्यक्रम में उपास्थित सभी ने ट्रस्ट के कार्यकलापों को सराहते हुवे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाईयां दिए ।श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री सुनील श्रीवास्तव,श्री दुर्गेश सिन्हा, श्री नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, श्री शशि लाल ,श्री रवि रंजन श्रीवास्तव ने राष्ट्र से सम्बोधित करते हुवे मनमोहक गीत और कविताएं पेस की ।छोटे छोटे बच्चियों द्वारा राष्ट्र गीत पर डांस भी प्रस्तुत किये ।अंत में ट्रस्ट के संस्थापक सह न्यासकर्ता श्री प्रकाश कुमार सिन्हा ने वर्ष 2019 से अभी वर्ष 2023 तक के किये ट्रस्ट के कार्य और सभी के सहयोग का वर्णन करते हुवे पूरा विवरण सभी के सामने रखें ,और जल्द ही ट्रस्ट के आगे होने वाले कार्यकलापों पर चर्चा किये साथ ही सबों के प्रति आभार ,शुभकामनाएं और धन्यबाद दिए । उपस्थित सदस्यों के बीच झंडोत्तोलन के ततपश्चात एक बैठक की गई जिसमे ट्रस्ट को और आगे बढ़ाने पर विचार किया गया साथ ही ट्रस्ट के वर्ष 2023 तक के आय ब्यय जो दिनांक 29 जून के बैठक में पारित किया गया उसे पुनः अंतिम रूप (Balance Sheet)देकर सभी ग्रुप के माध्यम से पोस्ट करने का विचार हुवा ।
अंत में ट्रस्ट के तदर्थ समिति के अध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी द्वारा धन्यबाद देकर कार्यक्रम और सभा को समाप्त की गई

Related posts

रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को दिया उपहार, दीपक प्रकाश ने जताया आभार

admin

डॉ. करमा उराँव को याद कर भावुक हुआ राँची विश्‍वविद्यालय परिवार

admin

जन्म जयंती पर याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

admin

Leave a Comment