रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह
धनबाद (खबर आजतक):-कुमारधुबी स्थित नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का रेलवे द्वारा शनिवार को विधिवत उद्घाटन किये जाने की घोषणा के एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह मासस द्वारा उक्त पुल का उद्घाटन करने गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थक के साथ ओवरब्रिज पर पहुंच गए। वही थोड़ी देर बाद निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सैकड़ो समर्थक के साथ जुलस की शक्ल में पहुंचे। पूर्व विधायक के पहुंचते ही अरूप चटर्जी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे । उसके बाद पुल का उद्घाटन सात रिक्शा चालकों से करवाया गया। वही मौके से पूर्व विधायक ने लाल रंग के गुब्बारे उड़ा कर खुशी का इजहार किया। उसके बाद सभी सामने दो राष्ट्रीय झंडा के साथ समर्थक पूर्व विधायक के साथ चलते हुए ओवरब्रिज के दूसरी छोर की ओर निकल पड़े। इस दौरान 51 नारियल व 70 किलो लड्डू वितरण किया गया!पूरा मामला उस वक्त गड़बड़ा गया जब रेलवे पुलिस (आर पी एफ)व अधिकारी मौके पर पहुंचकर ओवरब्रिज के ऊपर से चार चक्का वाहन में लगे माइक वाहन को पुल से हटवाया। उसके बाद सभी छोटी-बड़े वाहनों को पुल से बाहर निकाला और पुल को सील कर दिया। इस दौरान आरपीएफ के एसआई ए एच खान, एएसआई संजीव तिवारी, विश्वनाथ महतो एवं बिपिन कुमार(सीनियर सेक्सन इंजीनियर, यूए) मौजूद थे। वही उद्घाटन करने वालों में सात रिक्सा चालक जिनके द्वारा फीता काटकर पुल का उद्घाटन करवाया गया !
वही इस कार्यक्रम में मासस के सकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे!