झारखण्ड राँची

केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रशासन से किया आग्रह, कहा – शोभायात्रा में शामिल लोगों को न हो परेशानी इसे लेकर उचित कदम उठाने की आवश्यकता

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति 13 आरटीआई बिल्डिंग कचहरी परिसर में सोमवार को सरहुल पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा की राजधानी राँची में काँटा टोली से सिरम टोली, रातू रोड ‌से पिस्का मोड़ ओवरब्रिज से मेकॉन तक फ्लाईओवर बनने से सरहुल शोभायात्रा में शामिल लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने शोभायात्रा में शामिल लोगों से आग्रह किया है कि अपने अपने गाँव मौजा के खोड़हा को विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की आवश्यकता है। लोग पारंपारिक वेशभूषा महिला लालपाड़ साड़ी, पुरुष धोती गंजी में शामिल हो आधुनिक डीजे बाजा का प्रयोग न करें पारंपारिक ढ़ोल नगाड़ा ‌मांदर के साथ नाच गाना करें। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए के केंद्रीय सरना समिति 500 वॉलिंटियर्स की तैनाती करेंगी, इच्छुक व्यक्ति केंद्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव विमल कच्छप, बाना मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, केंद्रीय सचिव विनय मुंडा, नमित हेमरोम, अनिल मुंडा, राजु शंकर, दीपक जयसवाल आदि शामिल थे।

Related posts

PM Modi Jharkhand Visit : PM मोदी का JMM पर वार कहा झामुमो के भीतर में कांग्रेस का भूत घुस चुका है

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे आयोजित कैंपस प्लेसमेंट मे 7 छात्रों का चयन

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल ने किया सम्मनित।

admin

Leave a Comment