नितीश मिश्रा, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।

संजय सेठ ने कहा कि राधाकृष्णन का राजनीतिक और सामाजिक अनुभव देश के लिए अमूल्य है। उन्होंने याद दिलाया कि झारखंड में भी राज्यपाल के रूप में राधाकृष्णन का मार्गदर्शन राज्य को प्राप्त हुआ था। अब राष्ट्रीय स्तर पर उनकी निष्ठा और नेतृत्व क्षमता का लाभ पूरे देश को मिलेगा।
संजय सेठ ने राधाकृष्णन को अपनी अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका नामांकन देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को और सशक्त करेगा।