झारखण्ड राँची

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के आवास पहुँचे राज्यपाल, 10 दिवसीय गणेशोत्सव में लिया हिस्सा, किया पूजा – अर्चना

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूरे माहौल में भक्तिमय रंग देखने को मिल रहा है। इसी बीच राज्यपाल संतोष गंगवार विशेष तौर पर पहुँचे। उन्होंने गणपति बप्पा के दरबार में पूजा-अर्चना और आरती कर राज्य और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल ने भगवान गणेश से झारखंड की खुशहाली, लोगों के जीवन में विघ्नों के निवारण और मंगलमय वातावरण की कामना की।

पूजा के दौरान पूरा परिसर “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा।इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था, एकता और सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनके आवास पर यह आयोजन होता है, जिसमें भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल होते हैं और सब मिलकर भगवान गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।पूरे कार्यक्रम में संजय सेठ के परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दस दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह और शाम विशेष पूजा, आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समापन अवसर पर गणेश विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भक्तजन धूमधाम और शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा को विदाई देंगे।

Related posts

सरला बिरला विश्वविद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

admin

अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी, स्टोन चिप्स लदा हुआ 10 ट्रक जब्त

admin

रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे ऑल्टो कार को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

admin

Leave a Comment