झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक संपन्न, करमा पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

फूलचंद तिर्की ने राज्य सरकार से करमा महोत्सव पर तीन दिवसीय राजकीय अवकाश की घोषणा की माँग की

करमा महोत्सव को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ ‐ सफाई, बिजली, पानी व सुरक्षा की व्यवस्था करे राज्य सरकार: संजय तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): करम पूजा महोत्सव को लेकर केंद्रीय सारना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक शनिवार को समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिषद में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में करम पूजा महोत्सव 2023 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया एवं समिति द्वारा निम्नलिखित तिथि को करम महोत्सव मनाने की घोषणा की गई। इस दौरान 25 सितंबर भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से पूजा, 26 सितंबर द्वितीय को परना एवं 27 सितंबर तृतीया को विसर्जन कार्यक्रम होगा।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को आदिवासी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने सरकार से करम पर्व में तीन दिनों की राजकीय अवकाश घोषणा करने कि माँग किया।

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि करम पर्व में लोग अच्छी फसल होने एवं गाँव घर परिवार में सुख शांति बने रहे इसकी कामना करते हैं।

केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने सरकार से माँग किया है कि करम पर्व एवं शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की साफ सफाई बिजली पानी व सुरक्षा व्यवस्था की माँग की है।

इस मौके पर महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, विनय उराँव, सहाय तिर्की, विमल कच्छप, बना मुंडा, दीपक जायसवाल, भुनेश्वर लोहरा आदि शामिल थे।

Related posts

मुख्यमंत्री चंपाई से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल, भयमुक्त वातावरण के लिए ठोस कार्रवाई की माँग की

admin

नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग मंजूर

admin

Outstanding results of DPS Bokaro in CBSE XII –2024

admin

Leave a Comment