जानकारी झारखण्ड

केनरा बैंक की एफडी पर शानदार ब्याज, 1 लाख जमा पर मिलेगा 39,750 रुपये तक फिक्स रिटर्न

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में की गई 1.00 प्रतिशत की कटौती का असर जहां लोन की ब्याज दरों पर पड़ा है, वहीं एफडी पर मिलने वाला ब्याज भी घटा है। इसके बावजूद कई बैंक अभी भी आकर्षक ब्याज दरों पर फिक्स डिपॉजिट (एफडी) की सुविधा दे रहे हैं।

सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपनी एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज देने की घोषणा की है। बैंक में न्यूनतम 7 दिनों से लेकर अधिकतम कई वर्षों तक की अवधि के लिए एफडी कराई जा सकती है।

केनरा बैंक की 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, पांच साल की एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

यदि कोई सामान्य नागरिक बैंक में 5 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 1,36,354 रुपये मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी राशि पर 1,39,750 रुपये तक का रिटर्न प्राप्त होगा।

केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है, इसलिए इसमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Related posts

रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

admin

आरयू में अव्यवस्था के खिलाफ अभाविप का हल्ला बोल: किया जोरदार प्रदर्शन

admin

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर सियासी घमासान, विपक्ष ने बताया अटल जी का अपमान

admin

Leave a Comment