झारखण्ड बोकारो बोकारो राँची

केनरा बैंक ने रिवाइज की FD पर ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 5 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुकी है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। रिवीजन के बाद केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये ही केनरा बैंक FD की नई दरें

केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली पडी पर 4% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.25% की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर वाली जमा पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Related posts

बोकारो : विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक मे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा

admin

निजी विद्यालयों की आरटीई और मान्यता संबंधी कठिनाइयों को विधानसभा के पटल पर रखने के लिए सरयू राय और मिथिलेश ठाकुर का ह्रदय से आभार : आलोक दूबे

admin

बोकारो : ग्रह-उपग्रह और ब्रह्मांड की रोमांचकारी खगोलीय दुनिया से अवगत हुए बच्चे

admin

Leave a Comment