झारखण्ड राँची

कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचे राँची, सीएमडी सीसीएल व सीएमडी सीएमपीडीआई ने किया स्वागत

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार को राँची पहुँचे। राँची हवाई अड्डे पर पहुँचने पर सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी सीएमपीडीआई मनोज कुमार एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जो इस क्षेत्र के लिए इस दौरे के महत्व को रेखांकित करता है।

वहीं अपने प्रवास के दौरान सतीश चन्द्र दूबे झारखण्ड में कोयला एवं खनन क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पहले दिन वे सीएमपीडीआईएल के अधिकारियों के साथ चल रही परियोजनाओं का आकलन करने और भविष्य की पहलों पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे।

दूसरे दिन मंत्री घाटशिला में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का दौरा करेंगे, जहाँ उनसे क्षेत्र में खनन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए परिचालन रणनीतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

वहीं यात्रा के तीसरे दिन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा, जहा सतीश चन्द्र दूबे बोकारो और करगली क्षेत्रों में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के कारो कोल हैंडलिंग प्लांट और कोनार कोल हैंडलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इस पहल से कोयला परिवहन में वृद्धि और क्षेत्र में परिचालन की समग्र दक्षता में योगदान मिलेगी। सतीश चन्द्र दूबे ने कोयला और खनन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, जो झारखंड और राष्ट्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केन्द्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दूबे का दौरा राज्य में कोयला और खनन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, रोजगार सृजन और सतत विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related posts

बोकारो : ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर में चोरी लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति की चोरी

admin

बोकारो GGSESTC के छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन, चयनित छात्रों को कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने दी शुभकामनाएं

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment