झारखण्ड राँची

क्रिकेट की संभावनाओं को तराशने के लिए होगा नमो क्रिकेट कैंप : संजय सेठ

राँची के विभिन्न विद्यालय से बच्चों को किया जाएगा आमंत्रित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ द्वारा शनिवार को सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में सांसद संजय सेठ ने कहा कि राँची में क्रिकेट की अपार संभावनाएँ हैं। इन संभावनाओं को थोड़ा सा तराश कर और बेहतर किया जा सकता है। राँची ने क्रिकेट जगत को महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारे दिए भविष्य में कई महेंद्र सिंह धोनी राँची में है जिसे थोड़ा सा मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है थोड़े बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से 1 जून से 10 जून 2023 तक शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू (काँके) में 10 दिवसीय नमो क्रिकेट कैप का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट कैंप का संचालन बिहार झारखंड के भूतपूर्व रणजी खिलाडी प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। यहाँ बच्चों को क्रिकेट के बेहतर गुर सिखाया जाएंगे। इस क्रिकेट कैप में नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरो को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के लिए फॉर्म विद्यालय के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।

इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र सीमा 15 से 17 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए राँची के सभी स्कूलों से संपर्क स्थापित किए जा रहे हैं ताकि हर विद्यालय एवं हर एक क्षेत्रों से बच्चे आ सके प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई रखी गई है। इस प्रशिक्षण शिविर में जितने भी बच्चे भाग लेंगे उनका एक ट्राइल लिया जाएगा और ट्राइल के आधार पर 50 बच्चों को प्रशिक्षण के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। ट्राइल 28 मई दिन रविवार को शारदा ग्लोबल स्कूल में संपन्न होगा। यह प्रशिक्षण सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के कई नामी गामी खिलाड़ियों द्वारा भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रेस वार्ता में सांसद संजय सेठ के साथ प्रदीप खन्ना भी उपस्थित थे।

Related posts

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 11 सूत्री मांग पत्र एगारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा

admin

मरीजों को बेहतर इलाज और हर तरह की सुविधा के लिए किया गया है आदित्या होलिस्टिक केयर का शुभारंभ : गुप्ता

admin

Fusion of Culture and Tradition marks the beginning of New Session at DPS Bokaro

admin

Leave a Comment