कसमार झारखण्ड बोकारो

खराब चापाकल व हैंडवॉश की समस्या जल्द सुलझाने का निर्देश, बीडीओ ने की पंचायत मुखियाओं के साथ बैठक

पप्पू वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नम्रता जोशी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों और विद्यालयों में खराब पड़े चापाकलों और हैंडवॉश की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना था।

बीडीओ नम्रता जोशी ने सभी मुखियाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि विद्यालय और आंगनबाड़ी में बच्चों को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत की छोटी-बड़ी शिकायतें प्रखंड मुख्यालय तक नहीं आएं, इसके लिए स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करना जरूरी है।

इसके अलावा उन्होंने हैंडवॉश यूनिट्स की मरम्मत व संचालन की दिशा में भी जल्द कदम उठाने को कहा।
बैठक में दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो, विजय कुमार, गीता देवी, सरिता देवी, हारू रजवार, मंजू देवी, राजेंद्र महतो, चंद्रशेखर हेंब्रम, सुमित्रा कुमारी और चंद्रशेखर नायक सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

कसमार के फार्मटांड़ में मिला मंजूरा के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

admin

अग्रवाल सभा का प्रतिष्ठित पत्रिका “अग्रेसर” का किया गया विमोचन

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद के सदस्यों का गठन किया गया

admin

Leave a Comment