झारखण्ड राँची राजनीति

खीरू महतो की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न, प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जदयू प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई। इस बैठक में पूरे प्रदेश भर में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा उन्होंने की। उन्होंने जिला अध्यक्षों को अभियान में और तेज़ी से चलाने का निर्देश दिया। इस बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सांगठानिक शक्ति और विभिन्न जिलों में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्षों से ली गयी और आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस बैठक में विभिन्न प्रमंडलों में कार्यकर्ताओं की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया।

इस बैठक में प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, उपेन्द्र सिंह, संजय सिंह, प्रवक्ता सागर कुमार, धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, हज़ारीबाग़ ज़िला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा, पलामू जिला अध्यक्ष मनोज दूबे, पाकुड़ जिला अध्यक्ष गौतम मण्डल, देवघर जिला अध्यक्ष सतीश दास, दुमका जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, गढ़वा जिला अध्यक्ष मानिक राय आदि उपस्थित थे।

Related posts

₹730 करोड़ के जीएसटी घोटाले में ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई, राँची समेत तीन शहरों में एक साथ छापेमारी

admin

एसबीयू में स्थापना दिवस की धूम, महानिदेशक ने सरला बिरला के चरित्र को आत्मसात करने पर दिया जोर

admin

डाक विभाग हमें संचार से सस्ता साधन उपलब्ध कराता है: डॉ दीपाली पराशर

admin

Leave a Comment