झारखण्ड राँची राजनीति

खुद को सीएम के सचिव विनय चौबे का पीए बता थानेदार को धमका रहा था, गिरफ्तार

लोहरदगा का रवि वर्मा दुमका डीसी और एसडीओ को भी दे चुका है धमकी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): लोहरदगा का रवि वर्मा नामक युवक खुद को सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बताकर लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक रवि कुमार वर्मा लोहरदगा के थाना टोली का निवासी है। वह पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी को धमकी दे रहा था। कहता था – मैं विनय कुमार चौबे का पीए बोल रहा हूँ। आपको शोकॉज करा दूँगा। यह धमकी मिलने के बाद 5 जुलाई को थाना प्रभारी ममता कुमारी ने सनहा दर्ज किया था। इसके बाद वह लगातार धमकी देने लगा। 15 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो वह लोहरदगा के रवि का निकला। इसके बाद उसे मोरहाबादी से गिरफ्तार किया गया।

मोबाइल के डीपी में लगा रखा था झारखंड सरकार का लोगो

मोबाइल की जाँच में पता चला कि रवि वर्मा ने अपने फोन नंबर की डीपी में झारखंड सरकार का लोगो लगा रखा था। इस दौरान गिरफ्तारी के बाद उसने माना कि कई सरकारी अफसरों को फोन पर धमकी देकर सरकारी काम में दखलंदाजी कर चुका है। इससे पहले दुमका डीसी और एसडीओ को भी धमकी दे चुका है।

Related posts

केंद्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न, बोले फूलचंद ” सरना झंडा को अपमानित कर आदिवासियों की भावना को पहुँचाया जा रहा ठेस”

admin

अपने 4 दशक के राजनीतिक जीवन में रेलवे का ऐसा कायाकल्प नहीं देखा : संजय सेठ

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

Leave a Comment