झारखण्ड पलामू राजनीति

खैनी दुकानदार पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग

पलामू (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार फायरिंग मामले में छत्तरपुर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की बीते 29 अप्रैल सोमवार की रात खैनी दुकानदार संतोष साव पर फायरिंग मामले में थाना परिसर के चरहदीवरी और डाकबंगाला रोड स्थित फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि एक अन्य अभियुक्त व्यक्ति को ग्रिफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस दौरान छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

मामले में अभियुक्त दोषी से पूछताछ करने पर बताया कि संतोष साव प्रतिदिन अपना दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने उस पर फायरिंग की. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम , छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य पुलिस बल की अहम भूमिका रही.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बुट्टा थाना क्षेत्र के कवल कुरकुट्टा, वर्तमान में भवफैट्री छत्तरपुर वहीं दूसरा नामित अभियुक्त रौशन सिंह सासाराम थाना रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस वारदात में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ स्मार्टफोन भी बरामद कर लिया है। दोनों बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे वहीं पुलिस ने पीड़ित के परिजन के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जहां आखिरकार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी।

Related posts

मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर कुलदीप शर्मा ने चैंबर पदाधिकारी से किया मुलाकात

admin

बोकारो : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत बोसा अध्यक्ष से मिले कुमार अमित

admin

प्रशासन और पुलिस को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अलर्ट रहने का सख्त निदेश

admin

Leave a Comment