कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

खैराचातर में गैस चूल्हे में नास्ता बनाने के क्रम कपड़े में आग लगने पर 28 वर्षीया महिला की घटनास्थल ही मौत।

रिपोर्ट : रंजन वर्मा (कसमार)

कसमार (ख़बर आजतक);कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराचातर गांव में बिहार निवासी विकास राय की 28 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी ने मंगलवार की सुबह लगभग 8बजे गैस चूल्हे से नास्ता बनाने के क्रम मृतका की कपड़े आग लग जाने से बुरी तरह से जल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका प्रियंका देवी अपने पति व देवर के लिए नास्ता बना रही थी। उसी दौरान कपड़े में आग लग गई । जिस समय आग लगी उस समय घर पर एक चार की बच्ची व मात्र दो माह का एक पुत्र घर पर था। घटना से कुछ देर पहले पति विकास राय तथा देवर कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर स्थित बजरंगबली चौक के पीछे खैनी का दुकान चला गया था।

घटना की जानकारी तब हुई जब चार साल की बच्ची घर के बहार चिला- चिला कर रो रही थी तब पास पड़ोस के लोगों के द्वारा पूछने के बाद लोग घर के अंदर प्रवेश कर पानी मार कर गैस चूल्हे और मृतका को पानी मार कर आग को बुझाया गया । मृतका आग से सिर , गला चेहरा व शरीर बुरी तरह से जल गयी थी। मृतका की आग लगने की सूचना पड़ोस के लोगों ने उनके पति तथा देवर को मोबाइल फोन से दिया गया। सूचना पाकर जैसे तैसे खैनी दुकान बंद करके पति विकास राय व देवर घर पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पति विकास राय ने बताया की मेरी पत्नी प्रियंका देवी मिर्गी बीमार से कई सालों से ग्रसित है। और लगभग दो माह मृतका ने एक पुत्र का जन्म दी थी। मृतका की तीन पुत्री व एक पुत्र है। मृतका के पति विकास राय एक साल पूर्व खैराचातर में जमीन खरीदकर पक्का घर बना लिया है। वे पहले किराया के मकान में रहकर खैराचातर में खैनी की दुकान चला रहा है। मृतका के पति विकास राय बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थायी निवासी है। जानकारी खैराचातर के जनप्रतिनिधि ने कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय को फोन से आग लगने की जानकारी दी गई । सूचना पाकर थाना प्रभारी उज्जवल पाण्डेय अपने दलबल के साथ खैराचातर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर बयान व प्रकिया पूरी करने बाद मंगलवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे को चास अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दियागया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका की शव परिजन को सौंप दिया गया है। इधर कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजन या फिर मायके से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।फिलहाल कसमार थाने में यूडी केश दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है

Related posts

गूँज महोत्सव का अंतिम दिन युवाओं के नाम

admin

दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत द्वितीय बैच का समापन हुआ

admin

कसमार : गररी में हैंडवाश यूनिट लगाने के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट

admin

Leave a Comment