कसमार झारखण्ड बोकारो

खैराचातर में रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल ने 350 फुट लंबे तिरंगे संग निकाली भव्य झांकी

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को 350 फुट लंबे तिरंगे झंडे के साथ झांकी निकाली.
विद्यालय की प्राचार्या विभा पांडेय के निर्देशन में निकली यह भव्य और आकर्षक झांकी क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही.
स्कूल परिसर से प्रारंभ हुई यह अनोखी झांकी खैराचातर, उदयमारा एवं बगदा गांवों से होते हुए करीब पांच किलोमीटर तक भ्रमण करती रही। झांकी में शामिल छात्र-छात्राएं देशभक्ति नारों और राष्ट्रप्रेम से भरे गीतों के साथ चल रहे थे. विशाल तिरंगे के साथ निकली इस झांकी को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. लोगों ने अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना लिया. इस अवसर पर प्राचार्या विभा पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम, एकता और अनुशासन की भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना है. झांकी के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग रहा. झांकी के नेतृत्व में गीता देवी, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, पंकज कुमार जायसवाल, विष्णु कुमार जायसवाल, मनुराम महतो, अनिमा देवी, कुमारी मिठू, शिक्षक निशाकर दे, राजीव कुमार, सरिता कुमारी, अब्दुल शाहिद, छोटेलाल ठाकुर, सबिता पांडेय, धनेश्वर महतो, अब्दुल हुसैन, रिया जायसवाल, मीनू कुमारी, उमा कुमारी, डिंपल कुमारी, सुषमा, नमिता, अभिषेक, राहुल, संदीप, विनीत, यूनुस अंसारी, सुनीता जायसवाल, बैजनाथ साव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Related posts

उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

admin

सीएमपीडीआई के सीएमडी एवं कोयला मंत्रालय के निदेशक ने वेस्ट टू आर्ट थीम के तहत बनी मूर्ति का किया अवलोकन

admin

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की बस्ताकोला में मनी 133 वीं जयंती

admin

Leave a Comment