झारखण्ड राँची विश्व

गठबंधन सरकार की दलित विरोधी चेहरा का उजागर: किशुन दास

अनुसूचित जाति की 50 लाख की आबादी के साथ झामुमो का छलावा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): चम्पाई सोरेन सरकार की कैबिनेट का दूसरा विस्तार शुक्रवार को किया गया। इस विस्तार में 8 मंत्रियों ने शपथ लिया। साथ ही राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सी पी राधाकृष्ण ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान डॉ रामेश्वर उराँव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसन्त सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल रहीं। राज्य की विडंबना है कि शपथ ग्रहण के ठीक पहले बैद्यनाथ राम का नाम आखिरी समय में काटा गया। जबकि बैद्यनाथ राम का नाम राजभवन को भेजी गयी सूची में शामिल था। झारखण्ड के 50 लाख की आबादी वाले अनुसूचित जाति समाज को ठगबंधन सरकार के द्वारा एक और ठगी-धोखा का सामना करना पड़ा।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने कहा कि झामुमो, काँग्रेस, राजद का दलित विरोधी चेहरा फिर से एक बार सामने आ गया। झामुमो को दलित की भागीदारी के लिए एक बार फिर लायक नही समझा है। एक बार फिर इस निकम्मी एवं ठगबंधन वाली सरकार को लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।

Related posts

झारखण्ड सरकार का 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम का हुआ शुभारंभ

admin

आदित्य विक्रम जयसवाल के द्वारा लगाया गया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, 375 रोगियों ने कराया इलाज

admin

ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, याद किए गए हजरत मुहम्मद

admin

Leave a Comment