झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गणपति बप्पा मोरया: सिटी सेंटर हर्षवर्धन प्लाजा में धूमधाम से शुरू हुआ गणेश महोत्सव

धनबाद सांसद ढूलू महतो और बोकारो इस्पात संयंत्र निदेशक बी.के. तिवारी ने किया भव्य पूजन का उद्घाटन

वृंदावन चंद्रयोदय मंदिर की झलक लिए पंडाल, लेज़र शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महकेगी बोकारो नगरी

बोकारो (ख़बर आजतक) : “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से बुधवार को संपूर्ण बोकारो नगरी भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो उठी। श्रद्धा और विश्वास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष भी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।

स्थानीय सिटी सेंटर हर्षवर्धन प्लाजा में गणेश मंडली व्यापारी संघ द्वारा वर्षों से आयोजित हो रहे गणेश पूजन का भव्य उद्घाटन धनबाद के लोकप्रिय सांसद ढूलू महतो एवं बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी.के. तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांसद ने भगवान गणेश से सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

इस वर्ष पंडाल का रूप वृंदावन स्थित चंद्रयोदय मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है। भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा बाघ की सवारी करते हुए अत्यंत आकर्षक एवं भव्य दिखाई दे रही है। पंडाल परिसर में लेज़र शो और आकर्षक लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

पूजन कार्यक्रम 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 1 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन संध्या आरती, महाभोग वितरण तथा धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन होंगे। विभिन्न गरिमामय अतिथि भी प्रतिदिन पधारेंगे। गणेश विसर्जन 2 सितम्बर को सम्पन्न होगा।

गणेश पूजा को भव्य बनाने में शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आयोजन समिति में अध्यक्ष राजकुमार, डब्बू सिंह, चंदन, आलोक, प्रवीण, अर्चना सिंह, श्याम गुप्ता, सुबोध गुप्ता, संतोष कुमार, रौशन सिंह, धीरज कुमार, कन्हैया गुप्ता, परिणव कुमार, रवि रौशन, गोविंद, अवधेश, दिनेश, सोनू, शैलेंद्र, अंकित, चिराग, विकास, नानू चंद, मुन्ना, अमित पाठक, राहुल, राजू, अशोक, मिथिलेश, सुनील, शंभू सहित अनेक कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं।

Related posts

प्रशासन और पुलिस को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अलर्ट रहने का सख्त निदेश

admin

आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बनें जय शाह, निर्विरोध रूप से चुनाव संपन्न, 1 दिसंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

admin

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की नौकरशाही में सुधार का आह्वान किया

admin

Leave a Comment