कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गरीबों के प्रति ध्यान दे अधिकारी : डॉक्टर लंबोदर महतो

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोमिया प्रखंड के महुआटांड पंचायत सचिवालय में मैं उपस्थित होकर आपकी सरकार, आपके द्वार के शिविरों में योजनाओं के स्टॉल् का निरीक्षण किया एवं प्राप्त आवेदनों और संबंधित के बारे जानकारी लिए इस दौरान विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्ति वितरण किया।

शिविर में आए हैं लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि गरीब गुरुओं का जो आवेदन आता है शिविर में उसका सही रूप से निष्पादन अधिकारी और कर्मचारियों को करना चाहिए ताकि शिविर के माध्यम से गरीबों को लाभ मिल सके डॉक्टर महतो ने कहा शिविर में जितने भी आवेदन आया हो जरूरतमंद लोगों को उसका लाभ से जोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया डॉक्टर महतो ने क्या कि हमारे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में जो विकास की रफ्तार तेज रूप से हो रहा है इसको देखकर विरोधी दल गोमिया विधानसभा क्षेत्र को विनाश के कगार पर लाने के मन बना रखे हैं वैसे लोगों से सावधान रहने की अपील किया ताकि सबका साथ सबका विकास सही ढंग से हो सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, सीई ओ प्रदीप महतो जिला परिषद अरबिंद करमाली , शेखर कुमार महतो उपमुखिया , रवि केवट संतोष केवट , लालू कुमार महतो, सुधीर कुमार,चंदन कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, रामानंद महतो, कांशी राम मुंडा, मनीजर राम मुंडा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मदन महतो के अलावे संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.

Related posts

कर्मचारियों के साथ सरकार का दोहरा चरित्र स्वीकार नहीं: डॉ अटल पाण्डेय

admin

बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना आवश्यक: सुदेश

admin

चंद्रपूरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर फायरिंग..

admin

Leave a Comment