अपराध गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह : आम की डाली दुटने से हुए विवाद के बाद दो पक्षो में झड़प, 13 लोग घायल

गिरिडीह (ख़बर आजतक) : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 13 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में एक पक्ष से 11 लोग घायल तो वहीं दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं.


मिली जानकारी के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के कुछ लोग ट्रैक्टर से अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोगों के आम पेड़ की डाली ट्रैक्टर के टकराने से टूट गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई. ये बहस बाद में मारपीट का रूप धारण कर लिया. जिसमें 13 लोग घायल हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से पचंबा थाना में आवेदन दिया गया है. इस दौरान पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर उनकी दुकानों में तोड़ फोड़ और लूट पाट का भी आरोप लगाया..

घायलों में सलमान मियां, साबिर मियां और मेहरुनिशा, मोहम्मद नासिर अंसारी और मंजूर अंसारी, मुस्लिम मियां, ताहिर मियां, बदरुद्दीन मियां, कमरुद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां, मिनहाज मियां, नियाकत मियां, लियाकत मियां शामिल हैं. पचंबा थाना प्रभारी घटना की सूचना पाकर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मामले को शांत कराया फिर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Related posts

एन•आई•पी•एम राँची चैप्टर की वार्षिक आम सभा संपन्न, हर्ष नाथ मिश्र चुने गए अध्यक्ष

admin

अभाविप नागपुर महानगर द्वारा आयोजित छात्र नेता सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्रीय महामंत्री डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल

admin

आवश्यकता : ख़बर आजतक को इन जगहों से संवाद सहयोगी की तलाश है

admin

Leave a Comment