अपराध गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह : आम की डाली दुटने से हुए विवाद के बाद दो पक्षो में झड़प, 13 लोग घायल

गिरिडीह (ख़बर आजतक) : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 13 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में एक पक्ष से 11 लोग घायल तो वहीं दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं.


मिली जानकारी के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के कुछ लोग ट्रैक्टर से अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोगों के आम पेड़ की डाली ट्रैक्टर के टकराने से टूट गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई. ये बहस बाद में मारपीट का रूप धारण कर लिया. जिसमें 13 लोग घायल हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से पचंबा थाना में आवेदन दिया गया है. इस दौरान पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर उनकी दुकानों में तोड़ फोड़ और लूट पाट का भी आरोप लगाया..

घायलों में सलमान मियां, साबिर मियां और मेहरुनिशा, मोहम्मद नासिर अंसारी और मंजूर अंसारी, मुस्लिम मियां, ताहिर मियां, बदरुद्दीन मियां, कमरुद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां, मिनहाज मियां, नियाकत मियां, लियाकत मियां शामिल हैं. पचंबा थाना प्रभारी घटना की सूचना पाकर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मामले को शांत कराया फिर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Related posts

शक्ति मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रज्वलित किए गए 501 दीये की गयी भारत माता की आरती

admin

गोमिया निवासी मजदूर सुरेश सिंह की कर्नाटक मे मौत, बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

admin

अमन तिवारी ने हेमन्त सोरेन से किया मुलाकात, दी जीत की बधाई

admin

Leave a Comment