गिरिडीह (ख़बर आजतक) : गिरिडीह के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर अमित गोंड का निधन हो गया है. डॉ गोंड ने बुधवार (29 मई) को हैदराबाद में अंतिम सांस ली. हैदराबाद में वह इलाज करने के लिए गए थे और अस्पताल में उनका निधन हो गया. डॉक्टर गोंड शहर के युवा और उभरते हुए जाने-माने चिकित्सक थे.
वे पिछले कुछ दिनों से पैन्क्रियाज की बीमारी से ग्रसित थे. हैदराबाद में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही आज डॉक्टर अमित गोंड का निधन हो गया. डॉक्टर गोंड के निधन की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह जिले के चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई. जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी डॉक्टर गोंड के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल का कराया था निर्माण बता दें कि डॉ अमित गोंड ने गिरिडीह शहर में एक विशाल आधुनिक सुविधाओं वाले हॉस्पिटल का निर्माण कराया था. इस हॉस्पिटल का 1 जून को उद्घाटन होना था. अस्पताल के उद्घाटन से पहले ही डॉ अमित गोंड का निधन हो गया.