झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में ‘वर्ल्ड एमएसएमई डे 2024’ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह कार्यशाला बोकारो के शिक्षित बेरोजगार युवकों-युवतियों तथा उद्यमियों के लिये ‘नोडल एजेन्सी व बैंक की भूमिका’ के विषय पर आयोजित हुई.

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सह जियाडा बोकारो के विकास अधिकारी, राजेंद्र प्रसाद; लघु उद्योग भारती, बोकारो के अध्यक्ष एस. के. पांडे, जी. जी. ई. एस. के अध्यक्ष तरसेम सिंह; सचिव सुरेंद्र पाल सिंह; प्रबंधक बैंक औफ बरोडा सुमीत कुमार; सीपेट, भारत सरकार, रांची के सुवेल कुजूर; टाटा सोलर पावर के उज्जवल कुमार; प्राचार्य आई. टी. आई. चास, श्री शिव कुमार प्रसाद; कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार; राज्यध्यक्ष, झारखंड स्माल एंड टाईनी सर्विसेज एंड बिजनेस एंटर्प्राईसेस, बोकारो, कुंदन कुमार उपाध्याय के साथ बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया के पंद्रह उद्मियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में बी. टेक., एमबीए डिप्लोमा व आईटीआई के करीब सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक, डी. आई. सी. बोकारो ने अपने संबोधन में कहा कि पी. एम. ई. जी., स्टाटर्अप ईंडिया, स्टैंअप इंडिया, पी. एम. एफ. एम. ई. आदि योजनाओं के तहत हर संभव सहायता दी जायेगी. इन योजनाओं के तहत 20-35 प्रतिशत सबसिडी की व्यवस्था है. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार को प्रशस्ति शील्ड प्रदान किया गया. एक दिवसीय कार्यशाला जे.स.टा.स.बि.ए.ए. बोकारो तथा जी.जी.एस.ई.एस.टी.सी. बोकारो का संयुक्त तत्वधान था.

Related posts

पीएम मोदी ने झारखंड के पलामू में एक जनसभा को संबोधित किया

admin

लैंड स्कैम मामले के आरोपी हेमंत सोरेन को मिली बड़ी राहत

admin

नगर पंचायत में छतरपुर विकास मंच द्वारा जल संकट से त्राहिमाम कर रहे
लोगों ने पैदल मार्च और एकदिवसीय धरना का किया आयोजन

admin

Leave a Comment