झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे सेमीनार का हुआ आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में एस.ई.बी.आई. तथा सी.एस.डी.एल., कोलकाता द्वारा प्रायोजित इन्वेस्टर्स अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि एवं वक्ता डा. सुजीत कुमार मुखर्जी रहे।

विज्ञापन

सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ तथा कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वक्ता डॉ. सुजीत कुमार मुखर्जी ने सेमिनार के प्रतिभागियों के समक्ष दिये गये भाषण में बचत व निवेश के महत्वों एवं लाभ तथा उनके घटक, निवेश के तरीके, बरती जाने वाली सावधानियां, संबंधित संस्थाएं, उपलब्ध सेवाओं, इत्यादि पर प्रकाश डाला; तथा ओनलाइन प्रेज़ेंटेशन भी दिया। तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी काल रखा गया, जहां प्रतिभागियों के प्रश्नों व शंकाओं का निदान किया गया। सेमिनार के अंत में कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने अपने की-नोट भाषण में बताया कि धन कमाने के लिए तीन चीजें आवश्यक हैं – ज्ञान, अनुभव व संयम। उन्होंने छात्रों को यह तीनों चीजों को अपने जीवन में साधने की सीख दी। सेमिनार के अंत में प्रायोजकों द्वारा जलपान की व्यवस्था रही। इस सेमिनार में मैनेजमेंट विभाग – एम.बी.ए., बी.बी.ए. और बी.सी.ए. के कुल 80 छात्र-गण एवं 10 प्राध्यापक-गण ने भाग लिया। मंच का संचालन बी.बी.ए. की छात्राओं, साहिबा अक्रम और रागिनी कुमारी ने किया। प्रो. सलीम अहमद, प्रो. विकास जैन, प्रो. अपूर्वा सिन्हा, प्रो. महावीर, प्रो. सुमीत पांडे, श्री अनिल सिंह व अन्य का योगदान रहा। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Related posts

प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी : डॉ. लंबोदर महतो

admin

चैंबर भवन में किशोर मंत्री ने किया झंडोत्तोलन

admin

जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी पद पर प्रदोन्नती पर चेम्बर ने किया स्वागत

admin

Leave a Comment