बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज के एमबीए, बीबीए और बीसीए विभागों के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। कॉलेज के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि 5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी रहने के कारण, छात्रों ने शिक्षक दिवस एक दिन पूर्व ही मनाया और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धापूर्वक याद किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कॉलेज के प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।