झारखण्ड बोकारो

गुरु गोविंद सिंह टेक्निकल कैंपस में हुआ ‘आईडिया ट्राइब-2025’ का आयोजन

छात्रों ने नवाचार और AI आधारित आइडिया से प्रभावित किए विशेषज्ञ

बोकारो : गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा में शनिवार को ‘आईडिया ट्राइब-2025’ (Intra-College Idea Pitching Competition) का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य आदिवासी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय एवं झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) डी. के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने कहा कि आज के युग में Artificial Intelligence (AI) हर क्षेत्र को परिवर्तित कर रहा है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने विचारों को एआई तकनीक से जोड़कर नए अवसरों की तलाश करें। आने वाले समय में रोजगार से अधिक एआई आधारित उद्यमिता की संभावनाएं बढ़ेंगी।

संस्थान के सचिव सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने विचारों को प्रस्तुत करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करती है। वहीं संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि ‘आईडिया ट्राइब’ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) दया शंकर दिवाकर ने किया, जबकि मंच संचालन रश्मि ठाकुर ने संभाला। प्रतियोगिता में छात्रों ने कई AI और स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत कर अपनी सृजनशीलता का परिचय दिया।
मौके पर JSTSBEA बोकारो के प्रेजिडेंट कुंदन कुमार उपाध्याय, पल्लवी प्रसाद समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Related posts

बोकारो के युवा नेता, पूर्व यूथ इंटक अध्यक्ष रवि चौबे ने राजनीति को कहा अलविदा

admin

आदिवासी-मूलवासी पर लाठी बरसाने वाली सरकार को सबक सिखाएगी जनता: रामचन्द्र सहिस

admin

गोमिया : बचपन ने मनाया सीआरपीएफ संग रक्षाबंधन एवं ओणम

admin

Leave a Comment