झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोठटांड़ डीवीए स्कूल के पीछे रेलवे लाइन के किनारे संदेहास्पद स्थिति में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

रिपोर्ट : संतोष सागर

दुगदा (ख़बर आजतक): दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटाँड पंचायत के गोठटांड स्थित डीवीए स्कूल के पीछे चंद्रपुरा धनबाद रेलवे लाइन पोल संख्या 29/3 एवं 29/4 के बीच में एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव पड़ा हुआ था।जिसकी सूचना मिलते ही दुगदा थाना प्रभारी अंकित पांडेय, बोकारो – झरिया ओपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहां देखा कि शव के माथे, कंधे, चेहरे, एवं छाती के साथ-साथ गुप्तांग पर भी गहरे चोट के निशान थे।युवक बगल गांव कर्माटांड़ पंचायत के गोठटांड़ गाँव निवासी स्वर्गीय फूलचंद रवानी का लगभग 43 वर्षीय पुत्र जम्बू रवानी है।जो सोमवार को संध्या बेला में मोबाईल लेकर अपनी पत्नी को खाना बनाने को कह कर ही घर से निकला था जो देर शाम तक घर नहीं आया था तब उसका भाई सुकर, सागर रवानी, बेटा गौरव कुमार अन्य घरवाले देर रात्रि तक उसकी खोज बीन करते रहे।उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताया रहा था।सुबह जब उसकी लाश गांव वालों ने देखा तो हत्या की आशंका जताया. मृतक जंबु रवानी पेशे से हाईवा चालक था।फिलहाल दुगदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।घटना को लेकर दुगदा थाना प्रभारी अंकित पांडेय ने कहा कि देखने में तो यह हत्या लग रहा है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा होने की संभावना है।बहुत जल्द अपराधी के गिरफ्त में होगी. मृतक के पुत्र एवं भाईयों ने कहा इनका की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।लेकिन किसी ने हत्या कर शव रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया है।मृतक का पत्नी, दो पुत्री एवं एक पुत्र है।दोनों पुत्री का विवाह हो चुका है।कुरुम्बा मुखिया प्रतिनिधि मंटू महथा, जिला सांसद प्रतिनिधि नवीन महतो, झामुमो नेता नोमीलाल महतो, पंसस कुलदीप महतो ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया एवं पुलिस प्रशासन से मामले का अविलंब उद्बभेदन कर अपराधीयों की गिरफ्तारी की माँग की।

Related posts

एक्सआईपीटी में पर्यावरण जागरुकता अभियान का आयोजन

Nitesh Verma

सरला बिरला में प्रो राधाकांत पाधी द्वारा चंद्रयान-3 के सॉफ्ट लैंडिंग विषय की चर्चा

Nitesh Verma

कसमार : नोवाजारा बरई मे विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया दवा दुकान का उद्घाटन

Nitesh Verma

Leave a Comment