झारखण्ड

गोड्डा : अंजली यादव ने नए उपायुक्त ने रूप में ग्रहण किया पदभार, कहा- जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ

डिजिटल डेस्क

गोड्डा (खबर आजतक) : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड की अधिसूचना के आलोक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा का पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपायुक्त ने समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपस्थित जिले के वरीय पदाधिकारियों से परिचय लिया एवं एक साथ मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाने एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

नए उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराना है ताकि योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेही के साथ जनता के कार्यों को पूरा करना ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी।उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव ने कहा कि गोड्डा ने विकास मामले में पहले से कई कीर्तिमान स्थापित किए है।उन्होंने निवर्तमान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यों को आगे भी कायम रखेंगे। इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त श्री जिशान कमर ने उन्हें आगामी काल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री अनिमेष नैथानी ने नए उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर गोड्डा जिला में स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल , सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अभय कुमार झा ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री श्रवण राम ,जिला भू- अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल ,नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा श्री आशीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण मौजूद रहे।

Related posts

एनसीपी प्रवक्ता सूर्या सिंह ने संभाल रखा है कमान, ग्राम सभा के माध्यम से हुआ 500 गाँव में विकास का कार्य

admin

एसबीयू में “ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज” विषयक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

admin

बोकारो के युवा नेता, पूर्व यूथ इंटक अध्यक्ष रवि चौबे ने राजनीति को कहा अलविदा

admin

Leave a Comment