गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया से गिरा, दो मजदूरों की मौत,एंबुलेंस देर से पहुंची, परिजनों में आक्रोश

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कर्माटांड़ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क किनारे पुलिया से नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर में चालक समेत चार मजदूर सवार थे।

हादसे में दो मजदूरों ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जबकि नीरज भुइयां और रामरतन हेंब्रम नामक दो मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही आईईएल थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टरों ने नीरज भुइयां को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रामरतन हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया। लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर अचानक सामने आ गए मवेशियों को बचाने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा।

इधर, रिम्स रेफर के बाद एक घंटे तक परिजन व ग्रामीण एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल मरीज अस्पताल में ही तड़पता रहा और परिजन रोते-बिलखते रहे। इस लापरवाही से लोगों में गहरा आक्रोश है।

Related posts

पाठन में उत्कृष्टता के अलावा सशक्त चरित्र निर्माण अतिआवश्यक: प्रो गोपाल पाठक

admin

अभिजीत राज द्वारा किया गया “Young India ke bol” Season 5 का अनावरण

admin

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में संत ज़ेवियर के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम*

admin

Leave a Comment