कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : अभिषेक महतो बने महुआटाड़ थाना के नए थाना प्रभारी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के महुआ टाड़ थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में अभिषेक महतो ने योगदान दिया। वहीं महुआ टाड़ थाना के नव नियुक्त थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने पूर्व थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार के स्थान पर पदभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति प्रिय बनाए रखना, अपराध नियंत्रण करना, पब्लिक और पुलिस का बेहतर समन्वय स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावे थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए थाना क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी, एवं ग्रामीणों का सहयोग भी बहुत ही जरूरी है।, बता दें कि बोकारो पुलिस कप्तान ने कर्तव्य हीनता के आरोप मे श्रीकांत कुमार को निलंबित कर दिया था, वही सुक्रवार को आई ई एल थाना प्रभारी के रुप में देवानंद कुमार ने पदभार ग्रहण किया, श्री कुमार इससे पूर्व बोकारो पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पदस्थापित थे, श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों और अपराध पर पैनी नजर रहेगी, उन्होंने कहा आमजनो से बेहतर सम्बन्ध स्थापित कर पुलिस जनता के आपसी तालमेल को प्रगाढ़ बनाना मेरी प्रथमिकता होगी,

Related posts

गोमिया में भाजपा का  विधानसभा स्तरीय हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

admin

टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत GUHS सेरो में डेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित

admin

अग्रवाल एवं संपूर्ण मारवाड़ी समाज का 26वाँ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को

admin

Leave a Comment