गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

गोमिया : आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर के पक्ष में रोड में शामिल हुए सुदेश कहा सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर चतरोचटी को प्रखंड बनाया जायेगा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया विधान सभा के एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशी डा लम्बोदर महतो के पक्ष मे शनिवार को चतरो चट्टी मे रौड शो का आयोजन किया गया ,रोड शो मे आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो मुख्य रुप से शामिल थे,साथ मे डॉक्टर लम्बोदरं महतो भी थे, सुदेश महतो हेलीकॉप्टर से लैंड करने के बाद दो किलोमीटर की दूरी तय कर चतरोचटी बाजार होते हुए डा भीमराव आम्बेडकर चौक पहुंचे और डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर नमन कर श्री महतो चतरो चट्टी बाजार चौक पहुंचे जहां नुक्कड सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सुप्रीमों ने कहा झारखंड मे लूट तंत्र हावी है ,

आने वाले समय मे नयी सरकार नयी उम्मीद लेकर आयेगी, कहा वर्तमान सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है,उन्होंने कहा सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर चतरोचटी को प्रखंड बनाया जायेगा, उन्होंने कहा नई सरकार बनते हैं गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजना लेकर आएगी जिससे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे उन्होंने कहा गोमिया विधानसभा से विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले गोमिया के विधायक डा लंबोदर महतो विधानसभा में मुखुर होकर सबसे अधिक जन समस्याओं को रखने काम किया है साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास के कार्य किया जो आजादी के 78 वर्षों में नहीं हो पाया था, उन्होंने गोमिया विधानसभा में विकास के लिए एनडीए गठबंधन आजसू पार्टी के प्रत्याशी डा लंबोदर महतो को भारी मतों से विजय दिलाने का आह्वान किया,

प्रत्याशी श्री महतो ने कहा गोमिया विधानसभा में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां हमने विकास किया उन्होंने कहा हमने विकास के किरने क्षेत्र में पहुंचाया मेरा पहला प्रयास रहा की चतरोचटी में राष्ट्रीयकृत बैंक खुले जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है कहा चतरो चट्टी को प्रखंड का दर्जा मिले मौके पर पूर्व जिप सदस्य बसंती देवी, कालेश्वर रविदास, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, सुंदर रविदास भगवान दास, डेगलाल महतो ,कामेश्वर महतो ,रणजीत सिंह,किसुन महतो,अजय पाडेंय, डालचंद्र महतो,थनु महतो,दिनेशशवर.मंडल,सहित काफी संख्या महिला व.पुरूष उपस्थित थे

Related posts

बुंडू पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

admin

एनआईपीएम का स्थापना दिवस 15 को, 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जा रहा विशेष सदस्यता अभियान

admin

रात्रि चौपाल कर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जा रहा प्रेरित

admin

Leave a Comment