गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया और आईईएल थाना क्षेत्र में सघन फुट पेट्रोलिंग, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

बोकारो (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोमिया और आईईएल थाना क्षेत्र के शहरी इलाकों में रविवार को संयुक्त रूप से सघन फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध नियंत्रण था, बल्कि आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का भाव और पुलिस के प्रति विश्वास को भी मजबूत करना रहा।

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, नशापान करने वालों और तेज गति से वाहन चलाने वालों को सख्त हिदायत दी। पुलिस की सख्त उपस्थिति से असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई। अभियान में थाना प्रभारी गोमिया, थाना प्रभारी आईईएल के साथ एसआई मनोज कुमार, एसआई बिरसा बाड़ा, एसआई प्रदीप टोप्पो, एएसआई संजय मंडल, गोपाल महतो, शशिभूषण कुजूर, अखिलेश कुम्हार, हवलदार एवं अन्य जवान शामिल रहे।

इस दौरान पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया, ताकि सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूती दी जा सके। लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कानून तोड़ने वालों के लिए सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोमिया और आईईएल थाना क्षेत्र में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहरी क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाया जा सके और लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा जताया।

Related posts

आदित्य ने उर्स के मौके पर रिसालदार बाबा पर की चादरपोशी, माँगी राज्य की सुख समृद्धि की दुआ

admin

JSSC-CGL परीक्षा की हो निष्पक्ष जाँच: अभाविप

admin

विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार को दी खुली चुनौती, कहा- वर्तमान सरकार में सिर्फ लूट की छूट

admin

Leave a Comment