गोमिया

गोमिया : कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में कराया अलाव की व्यवस्था….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बढ़ती ठंड और कनकनी को देखते हुए, शुक्रवार को सीसीएल स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी से सहयोग लेकर, स्वांग वन बी, कोठी टाड, गोमिया काली मन्दिर, गोमिया मुख्य चौक, थाना चौक, थाना परिसर, गोमिया महतो टोला, गोमिया चौधरी टोला सहित दर्जनों जगह पर अलाव के लिए कोयला उपलब्ध कराई, श्री सिंह ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में लोग अपने को सुरक्षित रखे और ठंड से बचे उन्होने कहा कि अलाव जलाकर राहगिर और दुकानदार उसका सेवन करें ताकि ठंड का असर नहीं हो मौके पर अकाश रवानी, रोहित यादव, राज कुमार यादव, अंकुश भंडारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Related posts

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत कलश का वितरण

admin

महाप्रबंधक ने कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलयरी और वाशरी के आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण

admin

बेरमो : “मेरा बचपन प्ले स्कूल” में तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ।

admin

Leave a Comment