गोमिया

गोमिया : कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में कराया अलाव की व्यवस्था….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बढ़ती ठंड और कनकनी को देखते हुए, शुक्रवार को सीसीएल स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी से सहयोग लेकर, स्वांग वन बी, कोठी टाड, गोमिया काली मन्दिर, गोमिया मुख्य चौक, थाना चौक, थाना परिसर, गोमिया महतो टोला, गोमिया चौधरी टोला सहित दर्जनों जगह पर अलाव के लिए कोयला उपलब्ध कराई, श्री सिंह ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में लोग अपने को सुरक्षित रखे और ठंड से बचे उन्होने कहा कि अलाव जलाकर राहगिर और दुकानदार उसका सेवन करें ताकि ठंड का असर नहीं हो मौके पर अकाश रवानी, रोहित यादव, राज कुमार यादव, अंकुश भंडारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Related posts

बाल विवाह रोकने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम।

admin

गोमिया : हाऊसिंग बोर्ड द्वारा आवास खाली कराने का मामला सड़क से सदन तक गूंजेगा : डॉ लम्बोदर महतो

admin

खैराचातर में गैस चूल्हे में नास्ता बनाने के क्रम कपड़े में आग लगने पर 28 वर्षीया महिला की घटनास्थल ही मौत।

admin

Leave a Comment