गोमिया

गोमिया : कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में कराया अलाव की व्यवस्था….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बढ़ती ठंड और कनकनी को देखते हुए, शुक्रवार को सीसीएल स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी से सहयोग लेकर, स्वांग वन बी, कोठी टाड, गोमिया काली मन्दिर, गोमिया मुख्य चौक, थाना चौक, थाना परिसर, गोमिया महतो टोला, गोमिया चौधरी टोला सहित दर्जनों जगह पर अलाव के लिए कोयला उपलब्ध कराई, श्री सिंह ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में लोग अपने को सुरक्षित रखे और ठंड से बचे उन्होने कहा कि अलाव जलाकर राहगिर और दुकानदार उसका सेवन करें ताकि ठंड का असर नहीं हो मौके पर अकाश रवानी, रोहित यादव, राज कुमार यादव, अंकुश भंडारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Related posts

एसडीओसीएम परियोजना प्रबंधन के साथ भारतीय मजदूर संघ का परिचयात्मक तथा 41 सूत्री एजेन्डा वार्ता बैठक संपन्न

admin

दिव्यांग पत्रकार के साथ प्रखंड कर्मी ने किया बदतमीजी, पत्रकारों मे आक्रोश

admin

झारखंड राज्य के घोटाले की सरकार को उखाड़ कर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना है : नितिन नवीन

admin

Leave a Comment