गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : कथारा में सड़क हादसे में बाइक सवार की युवक की मौत, इसी 3 मई को हुई थी युवक की शादी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : कथारा-गोमिया मुख्य मार्ग में छिलका पुल व किसान ढाबा के बीच में रविवार पूर्वाह्न में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक रूपेश यादव (25 वर्ष) की मौत हो गई। सड़क पर बाइक सहित युवक मृत पड़ा हुआ था। युवक का सिर कुचला हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी वाहन की टक्कर से यह घटना घटी होगी। युवक मुम्बई में रहकर काम करता था।
गोमिया घर से जा रहा था कथारा नानी घर: बताया गया कि युवक बिना नंबर की बजाज पल्सर की नई बाइक से अपने गोमिया प्रखंड के गोमिया पंचायत के पडरिया गांव स्थित घर से बेरमो प्रखंड के कथारा के बोड़ैया बस्ती स्थित नानी घर जा रहा था।

तीन मई को ही बांध बस्ती में हुआ था विवाह:

इसी तीन मई को युवक का विवाह बेरमो प्रखंड के बांध बस्ती कथारा में विवाह हुआ था। युवक दो भाई-दो बहन में सबसे बड़ा था। पिता का नाम भोला यादव है।

घटना को लेकर आक्रोशितों ने किया रोड जाम:

घटना के बाद घटनास्थल पर ही आक्रोशितों ने4से 5घण्टे रोड जाम कर दिया गया। घर, नानी घर व ससुराल से भी परिजन व अन्य लोग पहुंच गए थे। वहीं बोकारो थर्मल थाना की पुलिस पहुंच गई थी। वही गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन भी पहुंचे थे, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंच कर परिजनो को ढाढस बंधाया, वही कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज पांडे, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, जिप सदस्य डॉक्टर सुरेन्द्र राज, मंटू यादव, बिनोद यादव, रोहित यादव,आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा मौजूद थे

Related posts

शिक्षा के ज्वलंत एवं जीवंत विचार है : डॉ पिल्लई

admin

एम० डी० एल० एम० हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री सारथी योजना के मेगा स्किल सेंटर का हुआ शुभारंभ

admin

JAC बोर्ड 10वीं की टॉपर बनीं हज़ारीबाग की ज्योत्सना, एक ही स्कूल से तीनों ने किया टॉप

admin

Leave a Comment