झारखण्ड बोकारो

गोमिया काली मंदिर परिसर में अतिक्रमण की जांच को पहुंचे सीओ, भूमि विवाद पर गहराया विवाद

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया मोड़ स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर परिसर एवं श्राद्ध घाट के आसपास की जमीन पर हो रहे संभावित अतिक्रमण की जांच के लिए शनिवार को अंचलाधिकारी (सीओ) आफताब आलम पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर एवं श्राद्ध घाट का जायजा लिया और संबंधित पक्षों की बातें सुनीं।

सीओ आफताब आलम ने बताया कि उक्त भूमि को लेकर एक पक्ष इसे अपनी निजी जमीन बता रहा है, जबकि मंदिर कमिटी और स्थानीय लोग इसे वर्षों पुराना धार्मिक स्थल बताते हैं, जहां क्षेत्रवासी पूजा-अर्चना और श्राद्ध कर्म करते आ रहे हैं।

इस मौके पर ज़िला परिषद सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज ने कहा कि कुछ भूमाफिया इस पवित्र स्थल को हड़पना चाह रहे हैं, जो क्षेत्रवासियों की आस्था पर चोट है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला परिषद मद से फाइबर ब्लॉक भी बिछवाया गया है।

डॉ. राज ने कहा कि मंदिर कमिटी और स्थानीय लोग इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से मिलेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

निरीक्षण के समय पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी, विपिन कुमार, किशोर नायक, आदित्य पांडेय, धनेश्वर नायक, भोला नायक, बसंत जायसवाल, बिनोद अग्रवाल, लालजी नायक, रविन्द्र नायक, राजेंद्र रवानी, दीपक कुमार, शंभू लाल सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related posts

बजट 2024-25 भारत के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: डॉ अटल पाण्डेय

admin

150 युवाओं ने थामा झारखंड बिरसा सेना का दामन, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

admin

बोकारो थर्मल डैम के पास नदी में मिला शव, राजा बाजार निवासी साहिद अंसारी के रूप में हुई पहचान

admin

Leave a Comment