गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया की रूबी कुमारी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया निवासी सीसीएलकर्मी प्रदीप राम रवानी की पुत्री रूबी कुमारी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रूबी ने सीए इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता से यह सफलता हासिल की है।

रूबी कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग से हुई, जहाँ उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में सीए की कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक पढ़ाई करते हुए यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

अपनी सफलता का श्रेय रूबी ने अपने माता-पिता रीना देवी और प्रदीप राम रवानी, साथ ही अपने गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सफर कठिन था, लेकिन परिवार का सहयोग और गुरुजनों का मार्गदर्शन हमेशा साथ रहा।

रूबी की इस सफलता पर गोमिया क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। रूबी क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

Related posts

मतगणना के दौरान काउंटिंग स्टाफ ध्यान पूर्वक काम करें,ड्यूटी में लापरवाही भारी पड़ सकती है: उपायुक्त

admin

पशुपालन विभाग ने 8 लाभुकों को दिया बॉयलर चूजा, स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

admin

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्दे नजर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर के प्रति जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment