कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम व भक्तिभाव से संपन्न

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया के आइइएल कालोनी, स्वांग कोलियरी, गोमिया बस्ती, खम्हरा, ससबेडा, हजारी बस्ती, साड़म, होसिर आदि क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम व भक्तिभाव से संपन्न हो गया. इस अवसर पर गोमिया एवं होसिर के बीच बोकारो नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं पूजा कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नदी के घाटों पर साफ सफाई कर पूरे क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर भगवान भास्कर (सूर्यदेव) की प्रतिमा भी स्थापित किया गया था और भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी किया गया. गोमिया बस्ती के भगत अहरा तालाब के तट पर भी पूजा कमेटी द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई कर लाइटिंग लगाई गई थी. वहीं स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं पूजा कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच फल, दही आदि का वितरण किया गया. खम्हरा के समीप कोनार नदी के तट पर भी पूजा कमेटी द्वारा साफ सफाई कर पूरे क्षेत्र में लाइटिंग लगाई गई थी और छठ घाट जाने वाले रास्ते पर गढ्ढों को भरा गया था. स्वांग कोलियरी के समीप दामोदर नदी के तट पर भी साफ सफाई कर लाइटिंग लगाई गई थी. इस अवसर पर चारों ओर छठ महापर्व के गीत गुंजायमान थे. इधर छठ महापर्व पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डा लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, झारखंड समन्वय समिति के सदस्य सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, आजसू नेत्री कौशल्या देवी, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज व आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह आदि छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर की पूजा में शामिल हुए. इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इधर गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप महतो, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, आइइएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो सहित कई पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे.

Related posts

श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिला विभिन्न पूजा समिति का शिष्टमंडल

admin

ड्रोन मैन ऑफ़ इंडिया मिलिंद राज पहुँचे एसबीयू, ड्रोन तकनीक के बारे में छात्रों को दी जानकारी

admin

आईएचएम राँची ने खाद्य (एड़ीबल) कटलरी डिजाइन प्रतियोगिता” में शीर्ष 7 संस्थानों में बनायी जगह

admin

Leave a Comment