गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गोमिया के विशाल अग्रवाल बने डॉक्टर, गांव में खुशी की लहर

बेंगलुरु से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे घर, सपने को दिया उड़ान

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) :गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया बस्ती निवासी रंजीत अग्रवाल के पुत्र विशाल अग्रवाल ने अपने सपने को साकार करते हुए एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर ली है। अब वे डॉक्टर बन चुके हैं। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है।

विशाल ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध वैदही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। 29 मई को परिणाम घोषित होने के बाद से घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मिठाइयों और शुभकामनाओं का दौर लगातार जारी है।

विशाल ने बताया कि उनका सपना था कि वे डॉक्टर बनकर निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा करें, और उसी उद्देश्य से उन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए यह मुकाम हासिल किया।

पिता रंजीत अग्रवाल और माता मधु अग्रवाल ने बेटे की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह पल उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। परिवार और मोहल्ले के लोग विशाल की इस उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भी विशाल को शुभकामनाएं दीं। जिप सदस्य डॉ. सुरेन्द्र राज, बिनोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नागेश्वर स्वर्णकार, महेश साव, कृष्णा अग्रवाल, महेश स्वर्णकार, शंभू श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, सिद्धार्थ गोराई, तथा एनसी बराल आदि ने विशाल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

admin

मंईयां सम्मान योजना पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार, योजना के खिलाफ PIL खारिज

admin

युवा काँग्रेस प्रभारी ने जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को दिया टॉस्क, कहा ‐ “पूरे प्रखण्ड में सुधार कर 7 दिनों के भीतर पूर्ण कमिटि चाहिए”

admin

Leave a Comment