गोमिया

गोमिया : ट्रक मे सो रहे ड्राइवर को जख़्मी कर नगदी और मोबाइल ले उड़े अपराधी..

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्वांग हजारी मोड़ स्थित बलराम प्रसाद के निजी कार्यालय के समीप खड़ी 14 चक्का लाइन ट्रक मे मंगलवार अहले सुबह 3 की संख्या में मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशो ने खड़ी ट्रक का सामने का शीशा तोड़ कर, ट्रक के केबिन में प्रवेश कर वहा सो रहे ड्राइवर के साथ मार पीट कर चोरी के नियत से ट्रक को जबरन स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा की तभी अचानक स्ट्रीट लाइट जल गाया जिससे घबरा कर तीनो बदमाश वहा से फरार हो गए, इसी दौरान बदमासो द्वारा ड्राईवर के पास से नगद 21हजार रूपये और एक एनरॉयड मोबाईल छीनकर ले भागे सुबह ड्राइवर द्वारा ट्रक मालिक गौतम कुमार को घटना की सुचना दी गई जिसके बाद गौतम कुमार द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी को घटना की सुचना दी गई जिसके बाद स अ नि अहमद अली खान घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली, इस सम्बन्ध मे वाहन मालिक द्वारा लिखित आवेदन भी थाने में दी गई है, पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया की मामले की पड़ताल की जा रही है,

Related posts

9 जुलाई को जिलेभर में मजदूर हड़ताल की तैयारी तेज, चार लेबर कोड के खिलाफ सीटू का विरोध

admin

सड़क के गड्ढों में पानी भरने से दिखाई नहीं देते, बढ़ रहे हादसे,वाहन चालकों को हो रही परेशानी।

admin

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गोमिया में श्रद्धांजलि, भाकपा माले और पुलिस महकमे ने किया मौन धारण

admin

Leave a Comment