गोमिया

गोमिया : डी.ए.वी. स्वांग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : डी.ए.वी. स्वांग की कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों का दिनांक 2.1.2023 से 4.1.2023 तक का श्रीजगन्नाथपुरी में चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत ही रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहा। इस भ्रमण के निमित बोकारो स्टील सिटी से ट्रेन द्वारा सभी 65 विद्यार्थी 10 शिक्षकगण एवं प्राचार्य महोदय ने भुनेश्वर प्रस्थान किया। भूणेश्वर् से बस द्वारा श्रीजगन्नाथपुरी धाम दर्शन के लिए पहुंचे। श्रीजगन्नाथ भगवान के दर्शन के पश्चात सभी ने समुद्र की लहरों का भरपूर आनंद उठाया। सभी लहरों के थपेरो से उत्साहित और रोमांचित से थे। तत्पश्चात सभी बस के द्वारा कोणार्क का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का दर्शन किया और इस शैक्षणिक भ्रमण के अन्तिम पड़ाव में प्रसिद्ध नंदन कानन चिड़िया घर पहुंचे।

वहां सभी ने विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी, पेड़-पौधे आदि का अवलोकन कर भरपूर आनंद उठाया। इसके पश्चात सभी भूणेश्वर् आकर ट्रेन द्वारा बोकारो लौटे तथा वहां से बस द्वारा विद्यालय आये। सचमुच यह चार दिवसीय यात्रा अविस्मरणीय रही। विद्यार्थियों के लिए यह यात्रा काफी लाभदायक एवम् प्रेरणादायी रही। इस यात्रा के द्वारा सभी विद्यार्थी कई नए तथ्यों से रूबरू हुए। प्राचार्य डॉ एस. क. शर्मा ने इस यात्रा को अत्यंत ही सफल एवं सार्थक बताते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों के मन मस्तिष्क का संपूर्ण विकास होता है तथा उनमे सकारात्मक सोच की वृद्धि होती है।

Related posts

गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद व विधायक रेल मंत्री से मिले

admin

गोमिया : आजसू प्रत्याशी डॉ लम्बोदर के पक्ष में रोड में शामिल हुए सुदेश कहा सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर चतरोचटी को प्रखंड बनाया जायेगा

admin

दीप श्रेष्ठ ने 22 साल बाद फिर एक बार लेकर आये हैं पारम्परिक छठ गीत काँच ही बांस के बहँगिया ने अन्दाज़ मे

admin

Leave a Comment