प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : तेनुघाट ओपी क्षेत्र के नैना टॉड, चटनियां बागी और झिरके इलाके में ईद मिलादुन्नबी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसपी हरबिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया।

एसपी ने अधिकारियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया और आमजन से शांति एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
इस मौके पर एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापिता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. गुलशरीफ, साडम पूर्वी मुखिया अनार कली, झिरके मुखिया मो. मिकाइल और मुखिया प्रतिनिधि मो. हसनूल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे।