नक्सली कुंवर मांझी की मुठभेड़ में मौत के बाद की गई अहम अपील
प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
बोकारो (खबर आजतक): 16 जुलाई को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में इनामी नक्सली SZCM कुंवर मांझी की मौत हो गई। यह संयोग की बात है कि ठीक एक माह पूर्व 16 जून 2025 को थाना प्रभारी गोमिया, पु0अ0नि0 रवि कुमार, थाना प्रभारी चतरोचट्टी, पु0अ0नि0 दीपक राणा एवं पु0अ0नि0 मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस दल ने कुंवर मांझी के घर जाकर उसकी पत्नी, भाई और परिजनों से मुलाकात कर झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की विस्तृत जानकारी दी थी।
उन्हें समझाया गया था कि कुंवर मांझी समाज की मुख्यधारा में लौटकर आत्मसमर्पण करे और बोकारो जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाए। लेकिन दुर्भाग्यवश ठीक एक माह बाद ही उसकी मृत्यु मुठभेड़ में हो गई।
इस घटना के बाद थाना प्रभारी रवि कुमार ने मीडिया के माध्यम से नक्सल गतिविधियों में संलिप्त सभी नक्सलियों, दस्ता सदस्यों एवं सहयोगियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें और शांतिपूर्ण जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई नक्सली आत्मसमर्पण कर सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और समाज की मुख्यधारा में शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करेगा।