झारखण्ड बोकारो

गोमिया : दामोदर नदी घाट से प्रतिदिन अवैध बालू का उठाव से राजस्व की हो रही चोरी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो थर्मल थाना व पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको दामोदर नदी घाट से प्रतिदिन अवैध बालू का उठाव बेधड़क किया जा रहा है , जिससे लाखो रुपए राजस्व की हो रही है चोरी. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर से बालू का उठाव बेखौप किया जा रहा है, दामोदर नदी के बालू घाट से बिना लीज बालू को लेकर खनन विभाग व स्थानीय पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई करती नहीं दिखाई दे रही है, खेतको स्थित दामोदर नदी बालू घाट से रात्रि के 10:00 बजे से अहले सुबह तक दर्जनों ट्रैक्टरों में रैला की तरह अवैध बालू ट्रैक्टर सड़कों पर सरपट दौड़ते हुए देखा जा सकता है, उक्त बालू को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र एवं नावाडीह , पैक

नारायणपुर इलाके में खपाया जा रहा है,बता दें कि स्थानीय स्तर पर चलने वाले विकास के कार्यों के लिए दामोदर नदी से ट्रैक्टर द्वारा जो बालू ले जाया जाता है, वाकई वह सफेद पोशो की अवैध कमाई का जरिया बना हुआ है, ऐसे ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना जब पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को दी जाती है तो थाना के पुलिस केस दर्ज करती है, या फाइन के लिए खनन विभाग को लिखती है, जानकार सूत्रों की माने तो बालू का उठाव करने वाले ट्रैक्टर को एक पहचान दिया गया है, जिसे दिखाने पर गस्ती वाली पुलिस उसे नहीं पकड़ती है, पहचान किसने जारी किया है इस पर वाहन चालक व मालिक कुछ भी बताने को परहेज करते हैं, बताते चलें कि शुक्रवार को सुबे के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह अशनापानी के रास्ते रेलवे कॉलोनी किसी कार्यकर्ता के कार्यक्रम में जा रहे थे कि तभी रास्ते में रात के करीब 10:30 बजे 15, से20 ट्रैक्टर 5 से 7 मिनट के अंदर उनके सामने से तूफानी रफ्तार से गुजर गया, जिसको देखकर श्री सिंह अचंभित हुए और इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान दी श्री चौहान ने पूर्व मंत्री श्री सिंह को आश्वस्त किया कि उक्त मामले को दिखवाता हूं लेकिन पुनः सभी ट्रैक्टर उसी रास्ते से रात के 11:30 बजे वापसी कर रहे थे और पुनः बालू घाट की ओर चल पड़े थे.

Related posts

बोकारो : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 39 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

Nitesh Verma

पेटरवार : ओला वृष्टि से किसानों का हुआ काफी नुकसान

Nitesh Verma

कमलेश सिंह ने किया दस ग्रामीण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास

Nitesh Verma

Leave a Comment