गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पुल टूटने के साथ बहाव में लापता ग्रामीण का शव दूसरे दिन मिला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का शव रविवार को हजारी पंचायत के अम्बा टोला के निकट बोकारो नदी में मिला. बता दें कि शनिवार की सुबह वह जब अपने खेत जोतने बोकारो नदी पर बने पुल पारकर डुमरी गांव स्थित खेत पर जा रहे थे, उसी समय पानी के तेज बहाव में पुल टूटकर गिर गया और वह भी पानी में बह गया था.

शनिवार से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. प्रशासन की ओर से भी एनडीआरएफ टीम को लगाया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. आज रविवार को बोकारो नदी के ही अम्बा टोला पलानी गांव के निकट किनारे झाड़ी में फंसा हुआ मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकालने में जुट गए हैं.

Related posts

रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने दी बहनों को सौगात : संजय सेठ

admin

सीएमपीडीआइ ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में 5जी तकनीक का किया प्रदर्शन

admin

मधुकरपुर की महिलाओं ने की विपतारिणी पूजा

admin

Leave a Comment