गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पुल टूटने के साथ बहाव में लापता ग्रामीण का शव दूसरे दिन मिला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का शव रविवार को हजारी पंचायत के अम्बा टोला के निकट बोकारो नदी में मिला. बता दें कि शनिवार की सुबह वह जब अपने खेत जोतने बोकारो नदी पर बने पुल पारकर डुमरी गांव स्थित खेत पर जा रहे थे, उसी समय पानी के तेज बहाव में पुल टूटकर गिर गया और वह भी पानी में बह गया था.

शनिवार से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. प्रशासन की ओर से भी एनडीआरएफ टीम को लगाया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. आज रविवार को बोकारो नदी के ही अम्बा टोला पलानी गांव के निकट किनारे झाड़ी में फंसा हुआ मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकालने में जुट गए हैं.

Related posts

सीएमपीडीआई और यूएनआईएसईडी के बीच एमओयू, छह सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होंगे

admin

सेवार्थ विद्यार्थी क्षेत्रीय कार्यालय का धनबाद में शुभारंभ

admin

झमाझम बारिश के बीच जेसीआई राँची का भूमि संपन्न, रखी गई एक्सपो उत्सव 2024 की नींव

admin

Leave a Comment