प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोमिया प्रमुख प्रमिला चौड़े ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने किया।

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली-पेयजल, आंगनबाड़ी, सीसीएल-ओएनजीसी से जुड़े मुद्दों सहित मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार, शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि, पेयजल व बिजली आपूर्ति की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को लेकर अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने सुझाव रखे।
मौके पर सीओ आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव, उप प्रमुख अनिल महतो सहित पंचायत समिति के कई सदस्य व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।