अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में कई होटलों में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी एवं डीएसपी के निर्देश पर दूसरे दिन शुक्रवार को गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गोमिया के कई होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली और रजिस्टर को खंगाला.पुलिस द्वारा इस दौरान राजस्थान गेस्ट हाउस, राहुल लॉज आदि की तलाशी ली गई.इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के होटलों एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखा जा रहा है.बताया कि राजस्थान गेस्ट हाउस में अलग अलग कमरों की जांच की गई. जहां अलग अलग कमरों में ठहरे हुए चार व्यक्तियों एवं दो महिलाओं से पूछताछ किया जा रहा है.जांच के बाद हीं कुछ बताया जा सकता है. बताया कि सभी होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि होटल में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगा लें और रजिस्टर को अपडेट रखें.होटल में ठहरने वाले प्रत्येक लोगों का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड का फोटो कापी जमा ले लें.अभियान में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो,बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी,अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर व विमल शर्मा, सअनि संजय मंडल, सअनि दिलीप दास सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.

Related posts

मणिपुर घटना सरकार एवं प्रशासन के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात: बंधु तिर्की

admin

आजसू पार्टी का संकल्प दिवस 22 को, तैयारियाँ पूरी

admin

जीजीएसएएसटीसी मे होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम मे बतौर विशेष अतिथि के लिए कॉलेज़ के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने झारखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव को दिया निमंत्रण

admin

Leave a Comment