रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना इलाके के स्वांग वनबी स्थित गोमिया इन्टर कॉलेज में 60हजार की चोरी, घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता हैं कि प्राचार्य कार्यालय के अलमिरा का लोकर तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा लगभग 60हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली गई है, सुचना पाते ही गोमिया थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है,
इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्राचार्य दामोदर पांडेय ने बताया कि शनिवार को कॉलेज शाम बंद करके घर चला गया था, दूसरे दिन रविवार तीसरे दिन रक्षा बंधन की छुट्टी मंगलवार सुबह जब कर्मी सुरज यादव ताला खोला तो देखा प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा पड़ा है, तो उसने मुझे सूचित किया , कॉलेज पहुंच कर देखा तो अलमीरा के लॉकर से 57हजार 760रुपए गायब है, मेरे द्वारा तुरंत इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी गई, सुचना पाते ही गोमिया पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, बता दें कि एक दिन पूर्व कॉलेज से महज 200 मीटर की दूरी पर ब्यवस्यी सुनिल सिंह के आवास पर लाखो की चोरी हो गई थी, लगातार हो रही घटना से क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त हैं.