अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में चोरो का आतंक : इन्टर कॉलेज का अलमिरा तोड़कर 60 हजार की चोरी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना इलाके के स्वांग वनबी स्थित गोमिया इन्टर कॉलेज में 60हजार की चोरी, घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता हैं कि प्राचार्य कार्यालय के अलमिरा का लोकर तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा लगभग 60हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली गई है, सुचना पाते ही गोमिया थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है,

इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्राचार्य दामोदर पांडेय ने बताया कि शनिवार को कॉलेज शाम बंद करके घर चला गया था, दूसरे दिन रविवार तीसरे दिन रक्षा बंधन की छुट्टी मंगलवार सुबह जब कर्मी सुरज यादव ताला खोला तो देखा प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा पड़ा है, तो उसने मुझे सूचित किया , कॉलेज पहुंच कर देखा तो अलमीरा के लॉकर से 57हजार 760रुपए गायब है, मेरे द्वारा तुरंत इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी गई, सुचना पाते ही गोमिया पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, बता दें कि एक दिन पूर्व कॉलेज से महज 200 मीटर की दूरी पर ब्यवस्यी सुनिल सिंह के आवास पर लाखो की चोरी हो गई थी, लगातार हो रही घटना से क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त हैं.

Related posts

आसनसोल मंडल में स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया

admin

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के उच्च अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

admin

एक तरफ बारिश का कहर,तो दूसरी तरफ हाथियों का आतंक,दोनों मचा रहे हैं तबाही, ग्रामीणों की गुहार, मदद करो सरकार

admin

Leave a Comment